Thursday, 31 March 2016

आदिशक्ति धाम का भव्य भूमि पूजन समारोह

आदिशक्ति धाम 
आश्रम, गऊशाला एवं गुरुकुलम् का भव्य भूमि पूजन समारोह 
राजा खेड़ा गौरिया कलाॅ के पास, उन्नाव में.
सभी भगवत्प्रेमी अधिक से अधिक सक्रियता के साथ सहभागी बनकर धर्म के इस महाअनुष्ठान में हाथ बटाएँ.

समस्त भगवद् भक्तों एवं आदिशक्ति माँ जगदम्बा के चरणानुरागियों को बड़ी विनम्रता के साथ अवगत कराना चाहते हैं कि आदिशक्ति आध्यात्मिक आरोग्य संस्थान (भारतवर्ष) के संस्थापक अध्यक्ष, अनंत श्रीविभूषित महयोगी पल्लन बाबा के परम प्रिय शिष्य, आदिशक्ति चरणानुरागी पूज्य गुरूजी श्रीसूर्यभानजी महाराज के सद्मार्गदर्षन में राजा खेड़ा 1ध्4गौरिया कलाॅ के पास1ध्2, उन्नाव में आदिशक्ति धाम आश्रम, गऊषाला एवं गुरुकुलम हेतु भव्य भूमि पूजन समारोह 21 मई 2016 1ध्4 बुद्ध पूर्णिमा संवत 2073 1ध्2 से 28 मई 2016 1ध्4 ज्येश्ठ कृश्णपक्ष शश्ठी संवत 2073 1ध्2 तक सुनिष्चित हुआ है।
इस पुनीत अवसर पर आदिशक्ति आध्यात्मिक आरोग्य संस्थान (भारतवर्ष) के तत्वाधान में पूज्य गुरूजी श्रीसूर्यभानजी महाराज के पावन सानिंध्य में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ, 21 कुण्डीय श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं विषाल श्री दरिद्र नारायण महाभोज का आयोजन किया जा रहा है। पूज्य गुरूजी श्रीसूर्यभानजी महाराज की अमृतमय वाणी में इस पतित पावनी कथा का रसास्वादन कर अपने श्रवणों को पावन करें व गाय, गंगा, गौरी की पुनर्प्रतिष्ठा एवं सनातन संस्कृति की अविरल धारा तथा महाराज श्री की आरोग्य भारत की संकल्पना को साकार करने में सहभागी बनें। माँ आदिषक्ति अन्नपूर्णा की कृपा से 22 मई से 28 मई तक नियमित यज्ञ एवं भंडारा चलता रहेगा. इस ज्ञानयग्य में पहुँचने वाले आप सभी सहयोगी, स्वजन, भक्तजन कार्यक्रम के मुताबिक पहुंचकर परमात्मा की कृपा, गुरुजनों एवं संतजनों का शुभाशिर्वाद प्राप्त कर पुण्य फल के भागी बनें।
इस महाअनुश्ठान में श्रीमद्भागवत कथा के यजमान बनकर अपने पूर्वजों की आत्मषांति, पूर्णाहुति यज्ञ में षामिल होने, कलष स्थापन करने, भगवद् भंडारे में सहभागी बनने एवं किसी भी प्रकार की सक्रिय सेवा हेतु संपर्क करें।
पथरी से बिना आॅपरेषन छुटकारा पाने, जोड़ों के आॅपरेषन से बचाव, डायबिटीज मुक्त जीवन हेतु महाराजश्री द्वारा मंत्रसिद्ध आदिषक्ति अलौकिक उपचार किट प्राप्त करने एवं अनादि ऋशि परंपरा के अंतर्गत महाराजश्री द्वारा सिद्ध विभिन्न अलौकिक कल्याणकारी उत्पादों की जानकारी, संप्राप्ति एवं इस कल्याणकारी अभियान से जुड़ने के लिए कथास्थल पर पधारें अथवा निम्नलिखित माध्यमों से संपर्क करें।

1 comment:

  1. https://www.facebook.com/events/1674371752817191/permalink/1677263362528030/#

    ReplyDelete